भारतीय टीम श्रीलंका से दूसरा वनडे मैच कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम(Eden Gaeden Stadium) में खेल रही है | वहीँ टीम इंडिया (Team India) सीरीज का पहला मुकाबला 67 रनों से जीत गई थी | और उस मैच में भारत के तरफ से सबसे अधिक रन भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकला था |

वहीँ दूसरा मैच में श्रींलका ने टॉस जीता और टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | लेकिन टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका को ठीक से 40 ओवर भी नहीं खेलने दिया और 215 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया | भारत के तरफ से आज के मैच में बॉलर ने लाजवाब परफोर्मेंस दिखाया है |

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दुसरे वनडे मैच के लिए युजवेन्द्र चहल Yuzvendra Chahal) के बदले टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दिया था | कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी बारी का बहुत दिनों से इन्तजार कर रहे थे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मौका को अपने हाथ से जाने नहीं दिया और इस मुकाबला में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारतीय टीम तीन महत्वपूर्ण वीके निकाल कर दिए |

वहीँ पेशर बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) उर्फ़ मिया भाई का भी इस मुकाबला में जबरदस्त परदर्शन रहा मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी इस मुकाबले में जो काम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से बचा रह गया वह पूरा कर दिए | दोस्तों इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी तिन विकेट हाशिल किये और युवा बॉलर उमरान मालिक (Umran Malik) ने भी 2 विकेट झटके और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी एक विकेट मिला इन सभी के बदौलत टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका को 215 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...