AddText 05 05 10.23.22

इंडियन रेलवे ने बिहार, बंगाल, झारखंड की 16 और ट्रेनें कीं रद्द, घर से निकलने के पहले देख लें पूरी लिस्ट : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 14 ट्रेनों को रद्द करने के बाद अब फिर 16 ट्रेनों को कैंसिल (Canceled Trains) करने का फैसला किया है. हालांकि, ये 6 मई 2021 तक तय समय से चलती रहेंगी.

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

ईस्‍टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने बताया कि इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कोरोना काल में पूर्व रेलवे की इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्रियों ने सफर नहीं किया.

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है. लिहाजा, इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों के ऑपरेशन या मालगाड़ी (Goods Trains) का संचालन करने में किया जाएगा. पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार के भागलपुर से

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी. आइए देखते हैं कि इसके अलावा और कौन सी ट्रेन रद्द की गई है.

ये ट्रेनें भी रहेंगी अगले आदेश तक रद्द
7 मई से हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.ट्रेन संख्‍या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन संख्‍या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है.

यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्रतटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है.
सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03187 और 03188 को भी रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें 7 मई 2021 से रद्द की गई हैं, जबकि 6 मई तक पहले की तरह ही चलती रहेंगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...