अब तक हम इंसानों को कोरोना वायरस की चपेट में आते देख रहे थे, लेकिन, अब जानवरों में भी कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जानवर भी कोरोना पीड़ित हुए हो,
खबर है कि हैदराबाद के नेहरू चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेर पॉजिटिव पाए गए हैं। इन शेरों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे, जिनमें, कोरोना के लक्षण मिले हैं।
हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन इस पर चुप है, चिड़ियाघर के डॉक्टर सिद्धनाथ कुकरेती ने बस इतना कहा है कि ये बात सच है कि शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं, लेकिन हमें अभी इनके CCMB रिपोर्ट का इंतज़ार है।
रिपोर्ट मिलने के बात ही हम इस बारे में जानकारी दे पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, 4 शेर और 4 शेरनियां कोविड पॉजिटिव मिले हैं। हैदराबाद के इस जू में कुल 12 शेर।
इस घटना के बाद चिड़ियाघर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ये चिड़ियाघर घनी आबादी के बीच है। चूकि कोरोना वायरस हवा में मौजूद है। ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। माना जा रहा है.
कि आसपास रह रहे लोगों के संपर्क में आने से इन शेरों को संक्रमण हुआ होगा। ऐसी भी आशंका है कि इन शेरों की देखभाल करने वालों से भी इन्हें संक्रमण हुआ हो। क्योंकि, हाल ही में जू में काम करने वाले 25 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि कोई जानवर कोरोना पॉज़िटिव हुआ हो। लेकिन, अमेरिका और हांगकांग में जानवरों में कोरोना बीमारी पहले भी पाए गए हैं।
पिछले साल न्यूयार्क के एक चिड़ियाघर में 8 टाइगर। और शेर कोरोना पाॉजिटिव मिले थे। हांगकांग में कुत्तों और बिल्लियों में कोरोना वायरस मिले थे। इनके अलावा, इससे पहले जानवरों में कोरोना संकमण की कोई खबर नहीं आई थी।