blank 1rggr

देश के लाखों लोगों के लाखों रूपये सहारा इंडिया में अब भी फसे हुए है. सहारा (Sahara Group) की कंपनियों पर देश के लोगों के मेहनत के पैसे गमन करने का आरोप है. अनेक लोग अपने जीवन के जमा पूंजी सहारा में जमा कर दिए ताकि सहारा में उनके पैसे बढे. लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा सहारा कंपनी घाटे में चलने लगी और लोगो के पैसे डूबने लगे.

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

जब लोगो को पता चला की सुब्रोत राय की सहारा कंपनी पैसे की उलटफेर कर रहा है तो सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया. जाँच पड़ताल में सहारा की कंपनियों को दोषी पाया. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को आर्डर दिया की जल्द से जल्द लोगो के रूपये लौटा दिए जाए. सहारा सेबी खाते (Sahara SEBI Refund) में अबतक 25,781.37 करोड़ रूपये के बदले 15,503.69 रूपये ही जमा किये गए है.

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

कितना पैसा लौटाया है अभीतक

सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) में लगभग 232.85 लाख इन्वेस्टर है जिनसे कुल 19400.87 करोड़ रुपये जमा किये गए थे. दूसरी कंपनी सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 75.14 लाख इन्वेस्टर हैं जिनसे 6380.50 करोड़ रुपये की उकाही की गई थी . मिली जानकारी के अनुसार सहारा अभीतक 38.07 करोड़ रूपये ही लोगो को लौटा पाया है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

मौजूदा हालात क्या है

लोगो के पैसे वापसी को लेकर सरकार भी अब एक्शन में आ गई है. जाँच पड़ताल के बाद सेबी ने सहारा की दो कंपनियों , सुब्रत रॉय और तीन अन्य लोगों पर 12 करोड़ रूपये का फाइन लगा दिया है . पूछताछ चल रही है जल्दी ही लोगो को उनके पैसे सुध समेत वापस कर दिए जायेंगे.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...