Site icon First Bharatiya

श्रावणी मेला बोल बम को लेकर पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल सहित अन्य रूटों पर छह जोड़ी चलेगी स्पेशल ट्रेनें

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13

अब सावन आने में कुछ ही दिन बचे है सावन का महिना भगमान शिव का महिना माना जाता है इसमें लोग खूब तपस्या करके भगवान शिव को जल अर्पित करते है | वहीँ आपको बता दूँ कि श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल व रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

इन रूटों पर अलग-अलग तिथियों में छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव रहेगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल से 16.50 बजे खुल कर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 03508 पटना-आसनसोल पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

आसनसोल-पटना-आसनसोल ट्रेने (साप्ताहिक)
पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी . गाड़ी संख्या 03508 पटना-आसनसोल पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

आसनसोल-पटना-आसनसोल ट्रेन (सप्ताह में दो दिन)
पटना और आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी.गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी .

गया-जसीडीह-गया ट्रेन (सप्ताह में पांच दिन
गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी.यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 13 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को जसीडीह से 07.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी.यहां से 14.50 बजे खुल कर 17.50 बजे गया पहुंचेगी.

पटना-जसीडीह-पटना ट्रेन (प्रतिदिन)
गाड़ी संख्या 03252 पटना-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से 13.25 बजे खुल कर 19.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03251 जसीडीह-पटना स्पेशल 15 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन जसीडीह से 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी.

रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को 05.15 बजे खुल कर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को 16.30 बजे खुल कर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट रूकेगी ट्रेनें
श्रावणी मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी.

सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव
मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट ठहराव होगा. इसमें 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व 15619/15620गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) शामिल है. गाड़ी संख्या 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

Exit mobile version