Site icon First Bharatiya

सरसों तेल के भाव में गिरावट सस्ता हुआ तेल बचेंगे आपके पैसे, जानिये क्या है ताजा भाव?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 35

देश महंगाई की मार से पूरा परेशान है | सरसों का तेल पिछले कुछ समय से लगातार महंगा हुआ है! सरसों का तेल पहले आपको ₹100 प्रति लीटर से भी कम मिल जाता था! वह सरसों का तेल भी लगभग दोगुनी कीमत पर बाजार में बिक रहा है! ऐसे में लोगों की रसोई का खर्च बढ़ गया है! क्योंकि सरसों का तेल मुख्य रूप से लगभग सभी घरों में इस्तेमाल होता है! हालांकि सोयाबीन और पाम ऑयल के रेटों में विदेशी बाजार में उछाल देखने को मिला है!

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

इनके रेटों में थोड़ी तेजी देखी जा रही है! जबकि सरसों के तेल की मांग कम होने की वजह से थोड़ी सी नरमी देखी जा रही है! बाजार में तेल की कीमतों का मिलाजुला असर देखने को मिला है! कुछ तेलों की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है! तो वहीं पर कुछ तेलों में अभी नरमी का रुख दिखाई दे रहा है!

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

गर्मी के मौसम में सरसों के तेल की मांग में थोड़ी सी कमी देखी जाती है! जिसका असर बाजार में दिख रहा है और कीमतों में पहले की बजाय कुछ नरमी देखी जा रही है! अगर सरसों के तेल की कीमतों में कमी की बात की जाए तो यह अब बाजार में 5 से ₹10 प्रति लीटर की कमी देखने को मिल सकती है! हालांकि अभी कुछ लोगों के पास पुराना स्टॉक हो सकता है इसलिए आपको अभी कुछ समय के बाद की तरह थोड़ी सी कम नजर आए! जो लोग 15 लीटर का टीन का प्रयोग करते हैं उन्हें भी 100 से 150 रूपये कम कीमत के साथ तेल मिल सकता है!

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

हालांकि अलग-अलग कंपनियों के रेट अलग-अलग होते हैं! कुछ कंपनियां पहले भी सस्ता दे रही थी! मगर इस प्रकार के सरसों के तेल में हल्की मिलावट ज्यादा कर दी जाती है! जो कंपनी शुद्ध कच्ची घानी का तेल बेचते हैं उन कंपनियों के तेल के प्राइस हमेशा बाजार के अन्य कंपनियों से कुछ ज्यादा ही होते हैं!

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

Exit mobile version