aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 61

बिहार के हवाई कनेक्टिविटी को लेकर बिहार सरकार इस समय अभी पूरा ध्यान लगा रही है | जी हाँ दोस्तों इससे सभी जिले का कनेक्टिविटी भी मजबूत हो रही है | और अभी बिहार के लोग सबसे अधिक यात्रा बिहार के इन तीन हवाई अड्डे से करते है जो है राजधानिपतना में अवस्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा और दूसरा बिहार के दरभंगा वाला हवाई अड्डा एवं तीसरा है गया वाला हवाई अड्डा |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

लेकिन अब बिहार के तक़रीबन हर जिले से सरकार को सिफारिश की जा रही है हवाईअड्डे को लेकर के की इस एरिया में एक हवाई अड्डा हो | इसी बीच भागलपुर और गोपालगंज एयरपोर्ट को चालू करने के लिए लोगों ने मांग तेज कर दी है। दूसरी ओर बिहटा एयरपोर्ट की हवाई पट्टी भी चालू होने के स्थिति में है, लेकिन इसे सिर्फ सैन्य चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

खबरों की माने तो बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिले के जिला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में दरभंगा, पटना और गया के साथ ही मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, सोनपुर, भागलपुर, मुंगेर, रक्सौल और फारबिसगंज में एयरपोर्ट विकसित को लेकर निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि जिन जिन जिलों में हवाई अड्डे निर्माण को लेकर योजना प्रस्तावित है, वहां भू अर्जन से लेकर शेष लंबित कामों को जल्द पूरा करें।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण में किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो इस संबंध में भूमि राजस्व सुधार विभाग के अधिकारियों से सलाह लें। उन्होंने निर्धारित अवधि के अंदर बिहटा और दरभंगा हवाई अड्डे के सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अलावा विकास आयुक्त, सचिव, कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...