aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58

बिहार का एक राज्य से दुसरे राज्य जाने के लिए सरकार अभी सडक की कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है | जिसको लेकर बिहार के कोने-कोने में परियोजना का कार्य चल रहा है | कई जगह काम अंतिम चरण में चल रहे है कई जगह पूरा भी हो चूका है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

वही इसी कड़ी में बिहार के मुज्ज़फरपुर से सीतामढ़ी जिला जाने के लिए सड़क का निर्माण कार्य करबाया जा रहा है | बात दे कि इस रूट पर लोगों को एक शानदार फोरलेन का सौगात मिले जा रहा है | वहीँ अगर हम इसके निर्माण कार्य की शुरू होने की बात करें तो साल 2023 तक शुरू होंगे | जिससे तमाम लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |

इसके अलावा NH-28 व NH-57 के बीच बने टी-जंक्शन के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुधा डेयरी के पास नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय ने सीपीसीएल कंस्ट्रक्शन एजेंसी की नियुक्ति की है, जो सर्वे कर डीपीआर तैयार करने में लगी हुई है।

बता दें कि बन रहे NH-77 एवं NH-22 के बनने से ट्रैफिक दबाव कम होगा जिससे दुर्घटनाएं भी रुकेंगी।NH-122 (पुराना-28) मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के गोबरसही, दिघरा और काजीइंडा के पास हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चेतावनी वाला साइन बोर्ड लगाने के साथ पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग एवं रंबल स्ट्रीप बनाया जा रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...