aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 19

बिहार के पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है | बिहार सरकार ने आगंनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका की भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर कर दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन होगा. बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. मुख्यालय से ही आवेदकों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा |

जिसमें सबसे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की सेविका और सहायिका के रुप में नियुक्ति होगी. हालांकि, कुछ दिनों तक ये नियुक्ति अस्थायी होगी. क्योंकि, शिक्षा विभाग के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के अंक पत्र की जांच की जाएगी. जहां से एनओसी मिलने के बाद सेविका और सहायिका को स्थायी करते हुए वेतन दिया जाएगा |


38 जिलों में 750 पदों पर भर्ती की हुई मांग
समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है बिहार के 38 जिलों में लगभग 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की गई है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है. इसके साथ ही उसके परिवार की मासिक आय 12 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए. अभी पुराने नियमानुसार भर्ती होगी |

सेविका और सहायिका कैसे होता है चयन
सेविका और सहायिका की भर्ती प्रक्रिया आम सभा चयन समिति के द्वारा होती है. चयन समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सीडीपीओ, एलएस और वार्ड सदस्यों की टीम तैयार की जाती है. जो एक वर्ष के लिए ही मान्य होती है. वह सेविका और सहायिका का चयन करता है और साथ ही अभ्यर्थियों के अंक पत्र का वेरिफिकेशन भी करता है. अब मेरिट के आधार पर चयन की तैयारी की जा रही है. इससे आम सभा चयन समिति के अधिकारों में कटौती की संभावना है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...