aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 38

दोस्तों सहारा इंडिया जिस समय आया था | उस समय लोगों ने इस कम्पनी पर विश्वाश किया था और इसके अलग-अलग स्कीमों में अपने कमाई के पैसे लाखों रूपये निवेश किये थे कि भविष्य में सहारा बुढ़ापा का लाठी बनेगा किसी ने अपने बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किया था | लेकिन आपको बता दूँ कि सहारा के निवेशकों के सहारा कम्पनी के ऊपर आरोप है कि समय पूरा होने के बाबजूद भी सहारा पैसा वापस नहीं दे रहा है |

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

लेकिन लोगों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि हाल ही में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि बाजार नियामक को 81.70 करोड़ रुपये के 19,644 आवेदन मिले हैं। अब यह मामला कोर्ट के पास भी पंहुच चूका है |

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि मामले 53,642 मूल बांड प्रमाणपत्र या पासबुक से संबंधित हैं। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को जल्द ही पैसा मिल सकता है.सरकार ने कुछ समय पहले कहा था कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRCL) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में जिन लोगों के दावे लंबित हैं, उनके आवेदनों के रिकॉर्ड का पता नहीं चल पा रहा है।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

सहारा पर 25 हजार करोड़ रुपये रखने का आरोप है। सहारा ने कहा था कि पैसा उसके पास नहीं बल्कि सेबी ने रखा था। सेबी इस मामले पर कई बार सफाई दे चुका है। अब क्या हुआ है कि बेगूसराय राजनांदगांव में एक रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर तरण प्रकाश सिन्हा ने इस जिले के निवेशकों को सहारा से पैसा (15 करोड़ रुपये) दिलाने के लिए एक कमेटी बनाई है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

इस कमेटी में तीन सदस्य होते हैं। सहारा-सेबी मामला सहारा इंडिया परिवार की दो कंपनियों द्वारा जारी वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (OFCD) के मुद्दे से संबंधित है, जिस पर सेबी ने अपने अधिकार क्षेत्र का दावा किया था और इस पर आपत्ति जताई थी कि सहारा ने इसकी अनुमति क्यों दी। नहीं लिया इस मामले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। उदाहरण के लिए, तीन करोड़ व्यक्तियों से 24,000 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...