aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 10

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हर दिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए लाखों लोग सफर करते हैं ऐसे में अपनी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे में एक बड़ा फैसला किया है, जिसके मद्देनजर गाड़ी संख्या 12367/68 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) एवं गाड़ी संख्या 12355/56 पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस (Archna Express) को अब ट्रायल तौर पर 6 महीने के लिए आरा स्टेशन (Ara Station) पर स्टॉपेज दिया गया है।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

इससे आरा एवं उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की ओर जाने व आने की सुविधा मिलने लगेगी।वहीँ आपको बता दे रेलवे की ओर से 11 जून को इस पर स्टैंप लगाई जाएगी। 11 जून को इस आदेश को मान्यता मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी और हावड़ा और आगरा के लिए पटना से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा भी इसी दौरान की जाएगी।

कहां कहां रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस
बता दे विक्रमशिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस 17:30 पहुंचेगी और 17:39 पर यहां से प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 1:25 पहुंचेगी और 1:27 यहां से प्रस्थान करेगी।

अर्चना एक्सप्रेस का रूट और टाइम
गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस जो कि सप्ताह में 2 दिन चलती है, यह 8:10 आरा पहुंचेगी और 8:12 पर यहां से प्रस्थान करेगी। वही वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस 19:25 पर आरा पहुंचेगी और 19:27 पर यहां से प्रस्थान करेगी।

हावड़ा और आगरा के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कि आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए पटना से आगरा कैंट और हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा के दौरान स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला किया है,

जिसके मद्देनजर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।इसके तहत गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को 20:08 पर खुलेगी और अगले दिन 15:30 पर पटना पहुंचेगी। वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को 22:10 पर खुलेगी और अगले दिन 15:40 पर या आगरा पहुंचेगी।

कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल
दूसरी स्पेशल परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच चलाई जायेगी। गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल
अगली परीक्षा स्पेशन ट्रेन आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच चलाई जायेगी। गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को 13.50 खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना पहुंचेगी। इसकाे बाद वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...