aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 24

दोस्तों आज से कुछ समय पहले दिन यद् कीजिये जब हमारे यहाँ पर अस्पताल नहीं हुआ करता था | तब आपको पता है बच्चा को माँ कैसे जन्म देती थी बिना हॉस्पिटल न कोई नर्स न डॉक्टर जी हां उस समय बच्चे पैदा करवाने का काम दाइयों का हुआ करता था |

लेकिन अभी के समय में तो सभी लोगों को डॉक्टर के यहाँ जाना पड़ता है | और जन्म देने से पहले मान को कई तरह के टेस्ट भी करबाने पड़ते है | एक तरह से अभी सारा जिम्मा डॉक्टर के ऊपर रहता है | लेकिन एक महिला ने बिना मेडिकल हेल्प के बच्चे को जन्म दे कर सबको अचंभित कर दिया है. इस महिला ने न किसी दाई की मदद ली, न अस्पताल गई, न किसी डॉक्टर की मदद ली, न किसी तरह का स्कैन करवाया और न ही नर्सिंग टीम की मदद ली |

महिला ने बिना किसी मेडिकल हेल्प के समुद्र में खुद से बच्चे को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और इंटरनेट में खलबली मचा दी है. 37 वर्षीय जोसी प्यूकर्ट ने अपने पति के साथ अमेरिका के निकारागुआ में प्लाया मजागुअल के तट पर अपने बेटे को जन्म दिया |

अपना वीडियो साझा करते हुए जोसी ने अपने पति को धन्यवाद दिया और लिखा कि, “उस सबसे अच्छे आदमी को धन्यवाद जिसका सपना मैंने अभी और हमेशा से देखा था. दुनिया को ऐसे और अधिक पुरुषों की जरूरत है जो अपनी महिलाओं और उनकी क्षमताओं पर भरोसा करते हैं और उनका समर्थन करते हैं और उन्हें दिल से प्यार करते हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...