aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 7

अभी गर्मी का सीजन चल रहा है | इस महीने को लोग छुट्टियो का महिना मानते है क्योंकि इसी महीने में बच्चो को स्कूल में गर्मी छुट्टी (Summer Vacation) मिलती है | और इस महीने से कई तरह के बदलाव लागू होते हैं. महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक द्वारा जारी सरकारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक जून में 12 दिन बैंकों की छुट्टी थी. लेकिन अब बचे हुए जून में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक के किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

वहीँ आपको बता दे की जून में कुल मिलाकर चार रविवार और दो शनिवार पड़ रहे हैं. चूंकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लिहाजा सिर्फ रविवार और शनिवार की ही 6 छुट्टियां मिलेंगी. इस महीने अब 11 जून को दूसरा शनिवार, 12 जून को रविवार, 19 जून को फिर रविवार, 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को फिर रविवार की छुट्टियां रहेंगी.

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

  • बाकी छुट्टियां
  • – 14 जून को संत गुरु कबीर की जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में छुट्टियां रहेंगी.
  • – 15 जून को राजा संक्रांति और गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है. इस कारण ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • – 22 जून को खारची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
  • – 30 जून को भी रेमना नी त्‍योहार की वजह से सिर्फ मिजोरम में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ बचे हुए साप्ताहिक अवकाश रहेंगे.

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...