Site icon First Bharatiya

आम लोगों की जेब पर महंगाई का एक और झटका, सरिया हुआ एक हजार रुपये प्रति टन महंगा

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 19

कुछ दिनों से सरिया के कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी | लेकिन इसी बीच सरिया की कीमताें में अचानक बढ़ाेतरी हाे गई है। इसके चलते मकान बनाने का सपना देख रहे लाेगाें काे निराशा हाथ लगी है। सरिया के दाम पिछले एक सप्ताह में एक हजार रुपये प्रति टन बढ़ गए हैं।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

साेमवार काे ब्रांडेड सरिया 67000 प्रति टन बिक रहा है जबकि लोकल सरिया के दाम भी 1200 रुपये प्रति टन की बढ़ाेतरी हुई है जो 62800 रुपये तक मिल रहा है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है।

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है। जो अनुमान या बजट आपने मकान के लिए निर्धारित कर रखा है अब उसमें इसे पूरा करना संभव नहीं रहा। आपको नए सिरे से मकान का बजट तय करना होगा। कंस्ट्रक्शन मटीरियल से लेकर बाकी सभी सामान पिछले कुछ दिनों में महंगा हाे रहा है। इसके चलते मकान बनवाने का सपना देख रहे लाेगाें काे निराशा ही हाथ लगी है।

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

गाैरतलब है कि माेदी सरकार की ओर से पेट्राेल-डीजल के दामाें में की गई कटाैती के बाद कई वस्तुएं सस्ती हाेनी शुरू हाे गई थी। लेकिन फिर सरिया के दाम बढ़ने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। काराेबारियाें का कहना है कि महंगाई के दाैर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम हाेने के बाद ही खरीद बढ़ सकती है। अगर दाम बढ़ेंगे ताे व्यवसाय पर भी असर पड़ सकता है।

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

सरिया की कीमत

Exit mobile version