aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7

अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर खास है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ कि सरिया और सीमेंट के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है | पिछले साेमवार काे सरिया के कीमत में तक़रीबन 3 हजार रुपये की गिरावट आई। ब्रांडेड सरिया 71000 रुपये पर टन एवं लोकल ब्रांड सरिया 67000 तक मार्किट में उपलब्ध है। बीते दिनों की ही बात है सरिया का कीमत आसमान छू रहा था।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

जानिये कितना सस्ता हुआ सरिया :

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

दोस्तों आपको बता दूँ कि एक हफ्ता में टोटल 7 हजार रुपये पर टन सरिया कम मूल्य का हो गया है। कीमतों में गिरावट थोड़ी राहत देने वाली जरूर है। इस खबर के बाद आवास बनवाने वाले लाेगाें काे बड़ी सहूलियत मिली है। सरिया की कीमत में कमी के साथ साथ सीमेंट के कीमतों में भी कमी आई है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सरिया के साथ घटी सीमेंट की भी भाव?

सरिया एवं सीमेंट के दामों में गिरावट आने का मुख्या कारण भवन निर्माण सामग्री की मांग में आई शिथिलता बताया जा रहा है। इसके साथ साथ अच्छी खबर यह भी है की स्टील की दामों को कम करने के हेतु सेंट्रल गवर्नमेंट ने फॉरेन से आयात होने वाले स्टील और उसके कच्चे माल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम करवाने जा रही है। जिससे उम्मीद है कि आनेवाले समय में सरिया और सीमेंट के तरह ही स्टील के भी दामों में गिरावट होगी |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...