aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 2

दोस्तों अगर हाल ही में आप भी कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए खास है | जी हाँ क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं लेकिन वहां जाने के बाद हमें पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन कैंसिल कर दिया है। ट्रेन कैंसिल होने के कारण हमें परेशानी होती है। स्टेशन पहुंचकर जब पता चलता है कि रेलवे ने आज कैंसिल कर दे रहा है तो एक तरफ जहां में परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ पैसा भी बर्बाद होता है।

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

आज रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
गोरखपुर की 19 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि 10 जून से देहरादून एक्सप्रेस में सात वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंगb कार्य के चलते आज कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।जिसमें गोरखपुर-एशबाग,गोरखपुर गोण्डा,गोरखपुर मैलानी,सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरों पंकज कुमार सिंह ने दी।

Also read: खुशखबरी : बिहार के इस जगह पर बना देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन, एक बार में इतने अभ्यार्थी दे सकते है परीक्षा

  • – 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल
    – 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
    – 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस
  • – 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
    – 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
    – 12530/12529 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
    – 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
    – 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
    – 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल
  • – 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल
    – 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
    – 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
    – 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
    – 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

Also read: बिहार के जोगबनी से आनंद विहार के बीच में चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद….आनंद विहार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...