बिहार के मुजफ्फरपुर जिलेसे एक हैरान करने वाला खबर आया है | जी हाँ दोस्तों अजब-गजब प्रेम कहानी देखने को मिला है | जहाँ बुआ भतीजे ने कर ली आपस में शादी रिश्ते हुए शर्मशार बता दे कि बुआ और भतीजा एक ही कोचिंग संस्‍थान में पढ़ने जाते थे. वहीं दोनों के बीच प्रेम पनपा और उनका अलग रहना मुश्किल हो गया.

इसके बाद उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया. बुआ-भतीजे की शादी अब चर्चा में है. परिजनों के साथ ही आमलोग भी इस विवाह से हैरान हैं. दिलचस्‍प बात यह है कि प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करवाई गई. इस शादी से लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज हुए और उन्‍होंने बेटी से रिश्‍ता तोड़ने की बात तक कह डाली.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी
OMG! कोचिंग में साथ पढ़ते थे बुआ-भतीजा, इश्‍क परवान चढ़ा तो उठाया हैरान  करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ अंजाम? - Hearts Maker

दरअसल यह मामला बिहार के मुज्ज़फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की है जिसमे एक भतीजे को पड़ोस की ही फुआ से प्रेम हो गया. दोनों कोचिंग में साथ पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ा, जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. लड़की के पिता ने पिछले दिनों अपहरण का केस भी दर्ज करवाया था. इसके बाद प्रेमी युगल अचानक औराई थाना पहुंचा और प्रेम और शादी की बात स्वीकार कर ली |

प्रेमी युगल के अचानक थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया. दोनों के बालिग़ होने के कारण तो पुलिस ने उनके परिजनों को समझाया, लेकिन लड़की पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ. लड़की के पिता ने लड़की से रिश्ता तोड़ लिया और थाना से चले गए. इकसे बाद थाना में ही पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल की विधिवत शादी कराई गई और लड़का पक्ष लड़की को लेकर अपने घर चले गए.

समस्तीपुर Town OMG! कोचिंग में साथ पढ़ते थे बुआ-भतीजा, इश्‍क परवान चढ़ा तो उठाया हैरान करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ अंजाम? May 24, 2022

बताया जा रहा है कि लड़की सरिता कुमारी रिश्‍ते में युवक अखिलेश की फुआ लगती हैं. हालांकि, प्रेम में दोनों ने रिश्तों की परवाह किये बगैर शादी कर ली. 7 दिन पहले लड़की के पिता ने अखिलेश पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब सरिता ने खुद थाने में आकर शादी की बात स्वीकार कर ली है. लड़की ने कहा कि वह बालिग़ हैं और अपनी मर्जी से शादी की है.

गणेश पासवान के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया कि अखिलेश पासवान ने मेरी लड़की का अपहरण कर लिया है. अनुसंधान किया गया तो पता चला कि दोनों ने लव मेरिज की है. दोनों शादी के जोड़े में थाने में आए. इसके बाद लड़का और लड़की के दोनों परिवार को बुलाया गया तो दोनों थाने पर आए. लड़की बोली की मैं लड़के साथ रहूंगी. मैं बालिग हूं. दोनों बालिग है. जिसके बाद लड़की के पिता ने आवेदन वापस ले लिया और कहा कि इसको जहां जाना है, जाए. लड़की के पिता ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करावाई.’

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...