aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58

बिहार के लखीसराय के लोगों के लिए अच्छी खबर है लोगों ने पिछले दिन यहाँ पर गाड़ी की स्टोपेज के लिए रेल रोको आन्दोलन शुरू किया था | जो अब जाकर वहां के लोगों का सपना पूरा होने वाला है | और उस स्टेशन यानी कि बड़हिया स्टेशन पर कुछ दिनों बाद जनसेवा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत 10 और ट्रेन का स्टोपेज दिया जाएगा |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

बता दे कि रेल प्रशासन द्वारा वार्ता होने के बाद जैसे ही मांग पूरी होने की बात की गई वैसे ही पूरा स्टेशन परिसर में ख़ुशी का माहौल शुरू हो गया है। वार्ताकारों की माने तो अन्य गाड़ियों का भी ठहराव दिया जाएगा। इस पर अगले दो महीने का समय लिया गया है।

रेल संघर्ष समिति की मांग पर इन ट्रेनों का बड़हिया में ठहराव : जनसेवा एक्सप्रेस- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- स्टॉपेज की मांग मानी पटना-पुरी एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, पुणे जसीडीह एक्सप्रेस, पंजाब मेल एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस, गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस, राजेंनगर-बांका एक्सप्रेस

‘हम लोगों ने लिखित तौर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पत्र सौंपा है. ये सहमति बनी है कि जनसेवा एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र को बड़हिया में रोका जाय. 60 दिन के बाद अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज को देखा जाएगा. जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन द्वारा आंदोलनकारियों से बातचीत के बाद रेल संघर्ष समिति ने धरना खत्म कर दिया है’- संजय कुमार, डीएम लखीसराय

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...