दोस्तों हाल ही मेपिछ्ले दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में खूब एक लड़की आई थी जी हाँ वोकोई और नहीं बल्कि पटना विमेंस कॉलेज के बाहर चाय बेचने वाली लड़की प्रियंका गुप्ता थी | जिसको लोगों ने खूब देखा और चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ था |

अब यह लड़की अपना बिजनेस अड्डा को बदल ली है |पटना विमेंस कॉलेज से हटाकर बेली रोड में शिफ्ट कर ली है | उसके बाद से और चर्चा में आ गई है | और एक बार फिर से चर्चा में आ गई है लेकिन इस बार कारण कुछ और ही है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

दरअसल इस बार पटना के ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल पर भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह वहां पर पंहुची और चाय की चुस्की लेने लगी उसके बाद वहां पर सेल्फी लेने के लिए लोगों की तांता लग गई | ओर प्रियंका चाय वाले को कवर करने के लिए मीडिया भी धर से पहुंच गए अक्षरा सिंह ने चाय पीने के दौरान प्रियंका को हौसला बढ़ावा देते हुए खूब सहारना की और साथ ही उन्हें चाय के बदले अच्छी खासी रकम भी दी |

जिसे चाय वाली प्रियंका ने लेने से इंकार कर दी और कही बस आप लोग का आशीर्वाद चाहिए और उन्होंने कहा कि आप यहां आए यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है बस आप लोग का आशीर्वाद इसी तरह मेरे ऊपर बना रहे और तब फिर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह आशीर्वाद ही है इसके बाद प्रियंका ने फिर अपने चाय के पैसा रख ली।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...