aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 27

बिहार में नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो का काम चल रहा है | अब काम की गति बाधा दी गई है बता दे कि केंद्रीय टीम अगले छह माह पटना में रह कर पटना मेट्रो की पूरी व्यवस्था का आकलन करेगी. टीम के सदस्य पटना मेट्रो के लिए प्रस्तावित दोनों रूट पर पाइलिंग से लेकर स्टेशन व डिपो निर्माण कार्यों का अध्ययन करेगी और उसके मुताबिक तकनीकी सलाह प्रदान करेगी |

बहुत स्पीड से चल रहा है काम :

अगर अभी हम वर्तमान में पटना मेट्रो की काम की पोजीशन की बात करें तो पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से आइएसबीटी) पर तेजी से काम चल रहा है. अंडरग्राउंड रूट पर काम शुरू करने के लिए बड़े फंड की आवश्यकता है. इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) विदेशी निवेशक जायका से उम्मीद लगा कर बैठा है. जायका से वित्तीय सहयोग मिलते ही एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी |

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पटना मेट्रो के निर्माण के लिए 13,925 करो रुपए की पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में केंद्र व राज्य सरकार की हिस्सेदारी मात्र 20 और 20 प्रतिशत है। 60 प्रतिशत राशि वित्तीय संस्थान से ही जाएगी उधर पटना मेट्रो का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। जहां पर बताया जा रहा है डिपो की जमीन के अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...