aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 44

दोस्तों इन्टरनेट का समय है हमेशा कुछ न कुछ देखने को मिलता रहता है इसी कड़ी में अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नालंदा जिले का सोनू नाम का एक बच्चा चर्चा में बना हुआ है | बच्चा का उम्र है 11 साल लेकिन दिमाग इतना है कि जो बड़े-बड़े लोग इनकी तारीफ़ कर रहे है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

यह बच्चा सोशल मीडिया पर इस कारण से चर्चा में आया क्योंकि इसने शिक्षा वयवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से आँख में आँख डालकर सवाल किया था | और बोला था कि सर मुझे पढने के लिए हिम्मत दीजिये उसके बाद से यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है |

अब इस बच्चे के मदद के लिए राजनीती और बॉलीवुड के दुनिया से एक से एक लोग आ रहे है | दो दिन पहले उनके घर पर गये थे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उन्होंने उसे हर महिना दो हजार रूपये देने का वादा किये वहीँ पप्पू यादव भी 50 हजार नकद कैश दिए अब खबर आ रही है कि सोनू सूद ने भी उसकी एडमिशन पटना के बिहटा में एक अच्छे स्कूल में करबा दी है |

इसी बीच जनता के दिल में सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर से बिहारियों का दिल जीत लिया। जी हां.. आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। उन्होंने बिहार के नालंदा के सोनू का पटना के चर्चित स्कूल में एडमिशन करवाने का वादा किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा की “सोनू ने सोनू की सुन ली..स्कूल का बस्ता तैयार करो आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है। अब आपकी पढ़ाई IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA में होगी।”

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...