AddText 03 08 04.25.14

रेलवे ने बिहार के यात्रियों को सौगात दी है. जल्द ही यहां 11 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

इनके शुरु होने से लोग सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

होली से ठीक पहले बिहार के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

रेलवे जल्द ही यहां 11 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाएगा. पटना, समस्तीपुर, राजगीर, फतुहा, दानापुर और बक्सर के लोगों को तोहफा मिला है.

बिहार में विभिन्न रेल खंडों पर 11 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं.

पूर्व मध्य रेल का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 8 मार्च से अगली सूचना तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी.

पटना जंक्शन से जसीडीह, बरौनी, इसलामपुर और गया के बीच 1-1 जोड़ी ट्रेन चलेगी.

यात्री सुविधाओं में और अधिक वृद्धि करते हुए भारतीय रेल द्वारा बिहार में अनेकों स्थानों से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ किया जा रहा है।

इनके शुरु होने से यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक परिवहन की सुविधा मिलेगी।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर और पटना के लिए 1-1 जोड़ी ट्रेन के अलावा राजगीर से फतुहा और दानापुर के लिए भी 1-1 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही हैं.

इसके अलावा समस्तीपुर से सहरसा, सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर के लिए भी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

मार्च से इन चलेंगी ट्रेनें (Trains will run from 8 March)

1. 03203/03204  पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू
2. 03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू
3. 03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू
4. 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू
5. 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू
6. 03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू
8. 03271/03272 पटना-इसलामपुर-पटना मेमू
9. 05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू
10. 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू
11.03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेेमू

वहीं बताया जा रहा है कि गैर-जरूरी भीड़ को रोकने के लिए स्पेशल ट्रेन का किराया मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन ( Unreserved) की तरह रखा गया है.

ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...