aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 26

बिहार के दरभंगा से ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है | जी हाँ दोस्तों आजकल कई रेल रूटों पर कार्य होने की वजह से ट्रेनों के परिचालन अलग-अलग जगहों पर प्रभावित हो रही है। इसमें जयनगर और दरभंगा से आवागमन करने वाली ट्रेन भी शामिल हैं। समस्तीपुर और दरभंगा रेलखंड के बीच 14 मई से 17 मई तक छः घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

रद्द ट्रेने की लिस्ट…

वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना रेलखंड पर मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन के साथ डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के नये गुड्स प्लेटफार्म का कार्य चल रहा है। इसको लेकर रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है तथा कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चला रही है। रद्द हुई ट्रेनों में दरभंगा से 21 मई को चलने वाली ट्रेन-22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वहीं वापसी में ट्रेन-22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 22 मई को रद्द रहेगी। इसके साथ ही ट्रेन-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई और 15212अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई को रद्द रहेगी। जयनगर से 22 मई को खुलने वाली ट्रेन-04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द हैं। अमृतसर से 04652अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द की गई है।

डायवर्ट रूट से चलाई जाने वाली ट्रेन :

ट्रेन-14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस बदले रूट से 20 और 22 मई को चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। बता दें यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा जंक्शन, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना रेलवे स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गाड़ी-14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी सानेहवाल और चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी।

जयनगर से खुलने वाली 14673जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 21 और 23 मई को परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ और सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं अमृतसर से 22 एवं 24 मर्ई को चलने वाली ट्रेन-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा जंक्शन, सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...