aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29

बिहार सरकार अभी सड़क परियोजना पर पूरी तरह से ध्यान दे रही है | और जहाँ-जहाँ जरूरत है फोरलेन की वहां पर फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है | बता दे कि इसी कड़ी में राजधानी पटना के एम्स से चंपारण के बेतिया तक लगभग 167 किलोमीटर लंबाई वाली राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन रोड का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जाएगा। पटना के एम्स से शुरू होने वाला है यह फोरलेन सड़क सोनपुर के एनएच 19 बाईपास होते हुए वैशाली-मानिकपुर के रास्ते बेतिया एनएच-727 में जाकर मिलेगी। सड़क निर्माण के लिए अधिकांश भू अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

वहीँ अगर हम अभी की बात करें तो तत्काल में बेतिया से अरेराज के बीच भू अर्जन की प्रक्रिया चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण साल 2023 तक और इसी रास्ते में आने वाले जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन रोड को वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इन दोनों सड़कों के निर्माण से राज्य की राजधानी पटना समेत सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण वासियों को सीधा फायदा मिलेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...