aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 1

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर रात का सफ़र होने वाला है सुहाना बता दे कि दीघा से एएन सिन्हा के बीच गंगा पथ में सड़क का काम अंतिम चरण में है | अभी सड़क पर कामतिम चरण में चल रह अहै दरअसल काम ऐसा चल रहा है की दुसरे लेयर को अलकतरा लगाने का काम चल रहा है | बता दूँ कि दो जून को संभावित उद्घाटन को लेकर बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है | गंगा पथ पर रौशनी की अब कमी नहीं नज़र आएगी क्योंकि उस रोड पर लगभग 500 खम्भा बल्ब के साथ लगाया जाएगा |

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

5 से 6 जगहों पर ट्रांसफरमर के जरिये दिया जाएगा बिजली कनेक्शन :

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ कि 25 मई तक लगभग 500 बिजली खंभा पर बल्ब लगा कर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ को दूधिया रोशनी में जगमग करने की योजना है. अभी सड़क के बीचोंबीच बिजली का खंभा लगाने का काम हो रहा है. सड़क के दोनों किनारे भी बिजली का खंभा लगा कर रोशनी की व्यवस्था होगी. छह जगहों पर ट्रांसफर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति का कनेक्शन दिया जायेगा |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

30 से 35 मीटर के अंतराल पर लगेगी खम्भा :

पटना के दीघा से पीएमसीएच के बीच 25 से 30 मीटर की दूरी पर बिजली के खंभा पर बल्ब लगाने का काम हो रहा है. इसमें लगभग 500 बिजली का खंभा पर बल्ब लगेगा. कहीं-कहीं बीच में यह दूरी आवश्यकतानुसार कम और अधिक भी हो सकती है. अभी सड़क के बीचोंबीच बिजली का खंभा लगाने का काम हो रहा है.

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

यह काम पूरा होने के बाद सड़क के दोनों साइड लगेगा. जिससे लोगों को रात को भी जगमगाती लाइट मिलेगी | गंगा पथ पर बिजली कनेक्शन देने के लिए छह जगहों पर ट्रांसफॉर्मर लगेगा. इसमें दीघा, कुर्जी, एलसीटी घाट, राजापुर, एएन सिन्हा व पीएमसीएच के पास ट्रांसफर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति होगी. बिजली कनेक्शन के लिए बीएसआरडीसी की ओर से प्रक्रिया जारी है. ऐसे बिजली आपूर्ति के लिए केबल बिछाने का काम हो रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...