aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 4

अगर आप बिहार से है और पढ़े-लिखे है और सरकारी नौकरी में चाह रखते है तो आपके लिए ये शानदार मौका है | जी हाँ दोस्तों खासकर शिक्षक बनना चाहते है तो आपको बता दूँ कि बिहार सरकार ने शिक्षक की बम्पर भर्ती निकालने जा रही है | जिससे बिहार के सभी स्कूल में रिक्त शिक्षक की जरूरी पूरी कर ली जायेगी | वहीँ प्रस्तावित सातवें चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 83 हजार 277 से अधिक रिक्तियां हैं. इनमें सबसे अधिक 49 हजार 361 रिक्तियां 6421 उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए होंगी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में नियुक्तियों के लिए नियमावली तैयार की जा रही है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

सभी स्कूल को मिलेंगे 5 से 6 शिक्षक :

जानकारी के अनुसार माध्यमिक स्कूलों में 33 हजार 916 पद रिक्त हैं. 5425 माध्यमिक स्कूलों में प्रति स्कूल छह-छह शिक्षकों की नियुक्ति की जानी हैं. ये शिक्षक ये विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के होंगे. साथ ही उर्दू ,संस्कृत आदि के लिए 5791 और कंप्यूटर शिक्षक के लिए एक हजार पदों पर नियुक्त होनी है. ये पद इस चरण के लिए सृजित हुए हैं |

क्या होगी नियुक्ति का प्रोसेस :

जानकारों का कहना कि छठे चरण में कंप्यूटर व कॉमर्स में जितनी रिक्तियां हैं, उतने पात्र अभ्यर्थी ही नहीं हैं. सिर्फ 2012 के एसटीइटी में उत्तीर्ण कुछ ही लोग हैं. छठे चरण मेें उर्दू और एकाउंट विषय की जो भी रिक्तियां हैं, उनमें बैकलॉग हैं. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में जितने भी पद खाली रह जायेंगे, उतने पद सातवें चरण में समाहित किये जाने हैं. फिलहाल सातवें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया तभी शुरू होगी, जब चल रही छठे चरण की प्रक्रिया खत्म होगी.

  • विशेष तथ्यसातवें चरण में विज्ञान विषयों- भौतिकी, रसायनशास्त्र, जूलॉजी, बॉटनी व गणित और अंग्रेजी पर विशेष फोकस रहेगा.
  • सातवें चरण के लिए बेहद पारदर्शी सिस्टम भी तैयार किया गया है. हालांकि इसकी अभी घोषणा होनी बाकी है.
  • 1000 से अधिक हाइस्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक होने हैं नियुक्त
  • कॉमर्स और उर्दू विषय के शिक्षकों की भी होगी नियुक्ति
  • 49,361 रिक्तियां हैं 6421 प्लस टू स्कूलों में
  • 33,916 पद रिक्त हैं 5425 हाइस्कूलों में

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...