Bihar Weather Update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज सही नहीं लग रहा है | बता दे कि बंगाल की खाड़ी में आया तूफान असानी (Asani Cyclone Alert) गंभीर चक्रवात में बदल गया है। हालांकि, बिहार के मौसम पर इसका सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीँ आपको बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र राजधानी पटना के मुताबिक यह चक्रवात पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में कमजोर पड़ता जा रहा है। ऐसे में मौसम में कोई विशेष रूप से बदलाव होने की सूचना नहीं है। प्रदेश में पुरवा की मजबूत स्थिति अगले सप्ताह तक बने रहने का पूर्वानुमान है।

पुरवा हवा के कारण ही प्रदेश के 18 जिलों में शुक्रवार तक मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई। वहीं पटना में सोमवार को सुबह आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की स्तर की बूंदाबांदी हुई। वहीं, दोपहर बाद से मौसम सामान्य हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक बारिश 88 मिमी दर्ज की गई।

सुपौल के बौसा में 81.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 65.8 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 61 मिमी, सुपौल में 44.2 मिमी, समस्तीपुर के पूसा में 32.2 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 30.4 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 15 मिमी, मधुबनी के सौलीघाट में 14 मिमी, सीतामढ़ी के बेलसंड में 13.4 मिमी, गया के टेकारी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान :

  • पटना – 35.3 – 24.8
  • गया – 38.8 – 25.3
  • मुजफ्फरपुर – 34.2 – 23.1
  • भागलपुर – 37.2 – 27.0
  • मोतिहारी – 35.0 – 23.2
  • पूर्णिया – 36.4 – 26.8
  • सुपौल – 35.1 – 22.0
  • (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...