Site icon First Bharatiya

BJP की हार पर बोले पत्रकार- ‘दीदी ओ दीदी’ कहने वालों को बंगाल ने बता दिया आवाज़ कैसे दी जाती है

AddText 05 03 02.07.45

यूं तो देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं लेकिन जिस प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था और ममता बनर्जी को परास्त करने के लिए गलत सही का भेद भुला बैठे थें, बंगाल की जनता ने उन्हें अपना फैसला सुना दिया है।

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जिस अशोभनीय तरीके से दीदी ओ दीदी कहकर उन्हें चिढ़ाने और अपमानित करने का प्रयास किया, उसे बंगाल की जनता ने खारिज कर दिया है।

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन ने बंगाल के चुनावी नतीजों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि “आवारा लड़कों की तरह दीदी दीदी पुकारने वालों को बंगाल की जनता ने बता दिया है कि दीदी को कैसे आवाज देते हैं. कैसे दीदी का सम्मान करते हैं

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

प्रियदर्शन ने भाजपा और पीएम मोदी के चुनाव अभियान पर निशाना साधते हुए बताया कि इस बार का बंगाल चुनाव भाजपा के राजनीतिक और वित्तीय व्यय के लिए ही नहीं बल्कि अभद्र भाषा के लिए भी याद किया जाएगा।

सीएम ममता बनर्जी ने भी आक्रामकता का परिचय दिया, बावजूद इसके लिए वो इंसान लगती रहीं।

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल अपनी सभ्यता, संस्कृति और भद्रलोक की वजह से देश भर में अपनी अलग पहचान रखता है। बंगाली मानुष न अपशब्द बोलता है और अपशब्दों को बर्दाश्त कर सकता है।

भारतीय संस्कृति में भी महिलाओं को प्रारंभ से देवी का दर्जा दिया गया है और उन्हें सम्मान और आस्था की दृष्टि से देखा जाता है। वैसे प्रदेश में जाकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्रता दिखाना शुरु किया और उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने लगें।

पीएम मोदी ने मां माटी मानुष वाले प्रदेश में दीदी ओ दीदी कहकर ममता बनर्जी को अपमानित किया. बंगाली मानुष ने इसका जवाब भी वोटों के माध्यम से दे दिया।

Input :- bolta hindustan

Exit mobile version