aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 22

अगर आप भी भारतीय रेलवे यानी की ट्रेन में सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर खास है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि यह खबर यात्रिओ के लिए काम की खबर है | ट्रेन में सफ़र करने वाले लोगों का सपना यहीं होता है कीउनकी यात्रा आरामदायक हो और उन्हें रास्ते में किसी भी प्रकार के कोई कष्ट न हो |

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

लेकिन लम्बी दुरी के सफ़र में रास्ते में कई बार जब आप सोते रहते है तो उसी वक़्त TTE टिकट चेक करने आ जाते है | जिसके कारण आपकी नींद भी खराब हो जाती है | लेकिन क्या आपको पता है रेलवे ने ऐसे भी नियम बनाये है जिसमे आपके मर्जी के बैगेर टिकट नहीं चेक करता मतलब आपको वो डिस्टर्ब नहीं कर सकता है | आईये जानते है इन नियमों के बारे में विशेष रूप से……

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

रेल यात्रा के दौरान ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) की टिकट चेक करने आता है. कई बार ऐसा भी होता है कि टीटीई आपको देर रात जागकर टिकट या आईडी दिखाने के लिए कहता है. लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. यानी टीटीई को सिर्फ सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन करना होता है. रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता. रेलवे बोर्ड की यह गाइडलाइन है.

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

अगर आप की ट्रेन छूट जाती है तो टीटीई अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे तक (दोनों में जो पहले हो) आपकी सीट किसी और यात्री को अलॉट नहीं कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगले दो स्टॉप में से किसी से आप ट्रेन पकड़ सकते हैं. तीन स्टॉप गुजर जाने के बाद टीटीई के पास अधिकार होता है कि वह आरएसी लिस्ट में अगले व्यक्ति को सीट अलॉट कर दे.

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...