IPL का गेम खेलकर रातों-रात करोड़पति बना बिहार का रमेश, 59 रुपए लगाकर जीते 2 करोड़

अभी क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार माने जाने वाला पर्व आईपीएल चल रहा है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी खेलते है | और देखते है | आज हम आपको इस खबर में बताने वाले है कि बिहार के रमेश नाम का शख्स आईपीएल खेलकर रातों-रात करोड़पति बन गया वह भी मात्र 59 रुपया लगाकर दो करोड़ रुपया जीता |

दरअसल हम बात कर रहे है बिहार के सारण जिले के रहने वाले रमेश के बारे में जो रातों रात करोड़पति बन गया | वह फिलहाल बिहार में नहीं रहते है वे कलकता में ड्राईवर की नौकरी करते है और वह आईपीएल में सट्टा लगाने का सबसे प्रचलित app ड्रीम एलेवेन पर पैसा लगाते थे और खेलते थे | लेकिन एक दिन उन्होंने ऐसा टीम बना दिया जो कि उन्हें करोड़पति बना दिया | इससे उनके घर के सभी लोग काफी ख़ुशी है |

ड्रीम 11 विनर रमेश कुमार ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में चालक का काम करता है. ”आईपीएल मैच देखते-देखते एक दिन मैंने ड्रिम 11 ऐप डाउनलोड किया और खाली समय में मैं ड्रीम 11 खेलने लगा. शुरूआत में 49 रुपये लगाए. कभी जीतता तो कभी निराशा भी होती.

पिछले दिनों पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम मैंने चुनी थी. जिसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को कप्तान और उप कप्तान शिखर धवन को उप कप्तान चुनाव था. साथ ही एक ड्रीम 11 टीम बनाई थी. ”रमेश कुमार ने बताया कि उसने 11 प्लेयर चुनकर 59 रुपए ड्रीम 11 में लगाए थे.

इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए और अन्य चुनाव खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिससे उसके देश भर में अच्छे अंक मिले. मैच के अगले सुबह उसे मैसेज मिला कि वह एक नंबर पर हैं और उसने दो करोड़ रुपए जीता है. अब एक दो रुपए में जीएसटी काटकर उस के एकाउंट में एक करोड़ 40 लाख रुपए आ गए हैं.ब