सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उनके पीए के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था। वे फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। उनके निधन पर राजद के तमाम नेताओं ने शोक जताया है। शहाबुद्दीन, लालू प्रसाद यादव के खास लोगों में शामिल थे।
वहीं, शहाबुद्दीन के निधन पर बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने शोक संवेदना जताई। वहीं, जीतनराम मांझी ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे मो. शहाबुद्दीन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की मांग कर दी है।
जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
गौरतलब हो कि शहाबुद्दीन सीवान लोकसभा क्षेत्र से 1996 से 2009 तक सांसद रहे हैं। उससे पहले वे जीरादेई विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा में विधायक थे। बिहार के बड़े बाहुबलियों में शुमार रखने वाले शहाबुद्दीन पर हत्या, अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहेब भी सांसद रही हैं।