aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 10

बिहार को रेल सेवा में बेहतर बनाने और अधिक से अधिक रूट को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है | हर महीने किसी न किसी रेल प्रोजेक्ट पर रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया जा रहा है | आज बुधवार को कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना के अंतर्गत खगड़िया से अलौली स्टेशन के बीच मालगाड़ी परिचालन का स्पीड ट्रायल किया गया।समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम जितेंद्र कुमार सिंह और चीफ इंजीनियर निर्माण अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण यान को 80 किलोमीटर की रफ्तार से सफलतापूर्वक परिक्षण किया गया |

वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि रेलवे के वरीय अधिकारी ने इस बताया है कि अलौली रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि रैक पॉइंट के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। एडीआरएम ने रेक प्वाइंट निरीक्षण के दौरान अस्थाई रेक प्वाइंट के ऊपर स्टोन डस्ट डालने के अलावा स्थानीय अधिकारियों को अन्य दिशा-निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि खगड़िया-अलौली रेलखंड को शीघ्र ही मक्का लदान के लिए खोल दिया जायेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...