aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2

दोस्तों बिहार में जाम एक नॉर्मल सी बात हो गई है | प्रदेश में गाड़ी की संख्या दिन पर दिन इतना बढ़ गया है कि अब उसकी संख्या एक करोड़ के आस-पास के पास पंहुच गई है | ऐसे में ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है | जी हाँ दोस्तों दरअसल अब पथ निर्माण विभाग ने सात हाईवे को चौड़ीकारण करेगी जिससे जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

पांच फीट बढेगा रोड का चौड़ाई :

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

दरअसल लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिये पथ निर्माण विभाग हाईवे को पांच फीट अधिक चौड़ा करेगी जिससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी | इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी ने कर्ज देने की सहमति दे दी है। बिहार राज्य पथ विकास निगम इन सड़कों का चौड़ीकरण करेगा। बहुत जल्द इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया जाएगा |

एडीबी ने 2303 करोड़ का दिया है कर्ज।

बता दें कि एडीबी की सहायता से पहले भी राज्य की सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। पहले चरण में 824 किलोमीटर, दूसरे चरण में 628 किलोमीटर तो तीसरे चरण के पहले फेज में 231 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। अब तीसरे चरण के दूसरे फेज में 286 किलोमीटर लंबी इन सातों स्टेट हाइवे का चयन किया गया है। वहीँ बिहार के कटिहार, पूर्णिया, बांका, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, पश्चिम चम्पारण, नवादा और औरंगाबाद जिलों को लाभ होगा। दो लेन बनने वाली इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 21 फीट हो जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...