दोस्तों बिहार में जाम एक नॉर्मल सी बात हो गई है | प्रदेश में गाड़ी की संख्या दिन पर दिन इतना बढ़ गया है कि अब उसकी संख्या एक करोड़ के आस-पास के पास पंहुच गई है | ऐसे में ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है | जी हाँ दोस्तों दरअसल अब पथ निर्माण विभाग ने सात हाईवे को चौड़ीकारण करेगी जिससे जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

पांच फीट बढेगा रोड का चौड़ाई :

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दरअसल लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिये पथ निर्माण विभाग हाईवे को पांच फीट अधिक चौड़ा करेगी जिससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी | इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी ने कर्ज देने की सहमति दे दी है। बिहार राज्य पथ विकास निगम इन सड़कों का चौड़ीकरण करेगा। बहुत जल्द इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया जाएगा |

एडीबी ने 2303 करोड़ का दिया है कर्ज।

बता दें कि एडीबी की सहायता से पहले भी राज्य की सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। पहले चरण में 824 किलोमीटर, दूसरे चरण में 628 किलोमीटर तो तीसरे चरण के पहले फेज में 231 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। अब तीसरे चरण के दूसरे फेज में 286 किलोमीटर लंबी इन सातों स्टेट हाइवे का चयन किया गया है। वहीँ बिहार के कटिहार, पूर्णिया, बांका, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, पश्चिम चम्पारण, नवादा और औरंगाबाद जिलों को लाभ होगा। दो लेन बनने वाली इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 21 फीट हो जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...