दोस्तों आगामी 10 मई से भारतीय रेलवे कैपिटल एक्सप्रेस, जयनगर दानापुर साथ बिहार के तक़रीबन आठ ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रही है | जिसमे कुछ एक्सप्रेस ट्रेन है और कुछ लोकल ट्रेनें है जिसका टाइम में बदलाव किया जाएगा | आईये जानते है | लोकल ट्रेन के बारे में जिससे क्या बदलाव हुआ है और एक्सप्रेस ट्रेन में क्या बदलाव किया गया है | रोज डेली चलने वाले ट्रेन का आप समय नोट कर लेंगे जिससे आपको कहीं आने जाने में परेशानी नहीं होगी | वहीँ आपको बता दे कि इन ट्रेनों में दानापुर-राजगीर, दानापुर-जयनगर, कैपिटल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें शामिल हैं, जिनका समय बदल दिया गया है.

ये सभी ट्रेन का बदला है टाइम टेबल :

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

जानकारी के मुताबिक, दानापुर-राजगीर, दानापुर-जयनगर, कैपिटल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. समय में ये बदलाव 10 मई से आंशिक बदलाव के साथ लागू होगा. नये समय के अनुसार दानापुर से गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस सुबह 07:00 बजे के बदले सुबह 06:50 बजे खुलेगी. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस से दानापुर से सुबह 06:50 बजे के बदले सुबह 07:00 बजे चलेगी |

रेलवे के वरीय अधिकारी ने दी इस बात की जानकारी :

वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 4:50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14:56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी. इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं है. 10 मई से गाड़ी संख्या 13248 राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस व 12 मई से गाड़ी संख्या 13246 राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 23:15 बजे राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी..

पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल चलेगी अब इस टाइम से…

गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल सुबह 08:15 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी. 08:22 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27 बजे फुलवारी शरीफ, 08:40 बजे पाटलिपुत्र, 08:48 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रुकते हुए आगे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय में बदलाव नहीं है. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 03:15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03:27 बजे खजौली, 03:38-03:40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...