बिहार के पूर्णिया जिले से उड़ेगी विमान पूर्णियावासी का सपना होगा साकार, जानिये अपडेट

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है खासकर पूर्णियावासी के लिए जी हाँ दोस्तों पूर्णिया के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है | अब पूर्णिया का भी पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा | दरअसल पूर्णिया में भव्य एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है इसके लिए इसके दुसरे चरण में 45 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है | इस बात की जानकारी पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दी है |

इस 45 एकड़ जमीन को कुल 75 मालिकों से लिया गया है | अब जमीन पूर्ण रूप से एयरपोर्ट के अथॉरिटी के पास पंहुच गया है | राजस्व विभाग की मंजूरी मिलने के बाद सौंपी गयी भूमि: पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि राजस्व विभाग द्वारा हमारी सिफारिशों को मंजूरी मिलने के बाद हमने पूर्णिया हवाई अड्डे (Purnea Airport) के लिए आवश्यक भूमि नागरिक उड्डयन निदेशालय, बिहार सरकार को सौंप दी है. भूमि अधिग्रहण का काम अब पूरा हो गया है.

इसके लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2016 में ही इस बात का एलान किया था | कि पूर्णिया को जल्द एक एयरपोर्ट का सौगात मिलेगा लेकिन फिर समस्या आई ५२ एकड़ जमीन का जो कोर्ट तक पंहुची लेकिन इन सभी के बीच वहां के dm ने इस बात कि पुष्टि कर दी है कि अब जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है |

वहीँ मीडिया की माने तो पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला जदयू के सांसद संतोष कुशवाहा एवं राज्यसभा में सांसद मनोज कुमार झा ने उच्च सदन में उठाया था। विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग पर नागरिक उड्डयन मामले के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने से कोसी एवं सीमांचल के 7 जिलवासियो की सपना साकार हो जाएगा। हवाई यात्रा के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा है। यहां पर हवाई सेवा सुरु होने से शहर के विकास को नई गति मिलेगी।