गर्मी से पाना चाहते है मुक्ति खरीदिये 1250 रूपये का यह AC गर्मी की टेंशन होगी खत्म

अप्रैल का महिना खत्म हो चूका है और गर्मी अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है | ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों के पंखे ac कूलर को सही कराने के फिराक में होंगे और बहुत लोग नए लेने के बारे में सोचते होंगे अगर आप भी सोच रहे है कि सस्ते में एक अच्छा ac आप भी अपने घर ले जाए तो आपके लिए ये खबर खास है जी हाँ दोस्तों आप अपने घर मात्र 1250 रूपये की किस्तों पर lg सैमसंग जैसे बड़ी कम्पनी का ac खरीद सकते है |

आईये जानते है ac के बारे में

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 1.5T MAGICOOL PRO+ 3S COPR INVERTER, White) दरअसल व्हर्लपूल द्वारा आप AC को 1250 रूपए की आसान किश्तों पर घर ला सकते हैं। इस AC की कीमत 29,990 रूपए है, जहां पर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की मदद से मात्र 3,970 रूपए एक्सचेंज ऑफर कर पा सकते हैं।