Bank Holiday : अगले महीने 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा लें अपना काम, देख ले छुट्टी की लिस्ट….

अगर आपको भी अगले महीने यानि मई में बैंक से जुड़ी कोई भी काम हो तो आप उसे जल्द से जल्द निपटा ले वरना आपको लम्बा समय का इंतजार करना पर सकता है | ऐसे में आईये जानते है भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया क द्वारा जारी की गई बैंक के छुट्टी की बता दे कि मई में महीने के शुरुआत में ही लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले है |

बता दे कि हम जो आपको लिस्ट बताने वाले है ये लिस्ट rbi यानि कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया कि है जो देश भर के लिए है मतलब ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। आपको बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से चार आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है। बैंकों की तरफ से ग्राहकों से अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि मई में बैंक जाने से पहले सभी छुट्टियों का ध्यान रखें। सभी ग्राहकों को उन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना चाहिए, जिन दिनों पर आपके शहर या राज्य में ब्रांच बंद रहेंगी।

bank holiday list :

  • 1 मई : मजदूर द‍िवस-
  • 2 मई : महर्ष‍ि परशुराम जयंती
  • 3 मई : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
  • 4 मई : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
  • 9 मई : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
  • 14 मई : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
  • 16 मई : बुध पूर्ण‍िमा
  • 24 मई : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
  • 28 मई : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

साप्ताहिक छुट्टी :

  • 1 मई 2022 : रविवार
  • 8 मई 2022 : रविवार
  • 15 मई 2022 : रविवार
  • 22 मई 2022 : रविवार
  • 29 मई 2022 : रविवार