दोस्तों इन्टरनेट का जमाना है और आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते रहता है जी हाँ दोस्तों दरअसल पिछले कुछ दिनों से पटना के विमेंस कॉलेज के बाहर चाय बेचने वाली प्रियंका सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है | पूरा इन्टरनेट पर छाई हुई है | वहीँ अब प्रियंका यानी चाय वाली लड़की के बगल में भागलपुर के एक लड़के ने खोल दिया है शरबत का काउंटर आईये जानते है इसके पीछे की वजह….

कौन है प्रियंका ?

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

पटना के विमेंस कॉलेज के बाहर जो लड़की चाय बेचती है उसके बारे में पहले जान लेते है तो आपको बता दे कि वो मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाली है और वह दो वर्ष पहले पटना आई थी नौकरी की तैयारी करने लेकिन उसने बताई कि दो साल उसने खूब मेहनत की उसके बाद भी उसको नौकरी नहीं लगी उसके बाद उसने घर वापस जान एके बजाय पटना के विमेंस कॉलेज के बाहर चाय की स्टॉल खोल दी |

अब खबर यह आ रहा है कि प्रियंका के चाय नके स्टाल के बगल में बिहार के भागलपुर जिले के आयुष ने अपना शरबत का काउंटर खोल दिया है जब आयुष से इसके पीछे का वजह पूछा गया तो उसने इसका जवाब देते हुए बताया कि जूस का स्टाल इस लिए लगाया क्यों की अगर मै कही और इस जूस स्टाल को लगाता तो सायद कोई मुझे नहीं जनता लेकिन प्रियंका के बगल में इस जूस स्टार्टअप को शुरू करने से इनके सहारे थोड़ी बहुत मेरी भी पब्लिसिटी मिल गई, क्यों की प्रियंका के पास लोगो दूर दूर से चाय पिने आते है | जिससे लोग हमें भी जानेंगे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...