aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 46

अभी सहारा का चर्चा पूरा सोशल मीडिया चारो तरफ बना हुआ है कि सहारा कब अपने ग्राहकों को पैसा लौटाएगा | दरअसल सहारा कंपनी के ऊपर आरोप है कि सहारा समय पूरा होने के बाबजूद भी अपने ग्राहकों को पैसा नहीं लौटा रहा है | इसको लेकर जगह-जगह पर सहारा का विरोध भी लोग कर रहे है अब सहारा का मामला अदालत के पास पंहुच गई है | अब कोर्ट सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को कोर्ट मे पेशी के लिए बुलाया है |

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि अब कोर्ट की अगली तारीख 11 मई को होनी है जिसमे पटना हाई कोर्ट में सहारा के मालिक सुब्रत रॉय को कोर्ट में हाजिर होना है | वहीँ पिछले तारीख में सुनवाई के दौरान सहारा कंपनी की ओर से अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि सहारा ने ग्राहकों को पैसा लौटाने के लिए कई विकल्प तैयार किए हैं लेकिन कोर्ट उनकी दलीलों को नामंज़ूर करते हुए उक्त आदेश दिया।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

कोर्ट ने पूछा कैसे लौटाएगी पैसा?

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

मामले पर सुनवाई में पटना हाई कोर्ट ने सहारा कंपनी से पूछा था कि वो कैसे अपने निवेशकों का पैसा लौटाएगी, तब हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल तक कंपनी को अपनी योजनाओं के बारे में बताने को आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था यदि आगामी 27 अप्रैल तक सहारा कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से कोर्ट को इस बात की जानकारी नही दी जाती है तो हाईकोर्ट इस मामले में उचित आदेश पारित करेगा, ताकि निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाया जा सके।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...