दोस्तों बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है की खबर यह है कि बिहार में 26 अलग-अलग जिलों में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग स्टेशन को खोला जाना है | और खास बात यह है कि बिहार देश का सबसे खास राज्य बन चूका है |खास राज्य इसमें दृष्टि से बन चूका है कि बिहार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्ट्रेशन हो चूका है | जहाँ दिन पर दिन बिहार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन की और लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 26 जिलों में अलग-अलग जगहों पर 75 चार्जिंग स्टेशन खोलने की बात की गई है | उसमें बिहार का सासाराम में नौ वही मुजफ्फरपुर जिला में कुल आठ वही अगर पटना जिला की बात करें तो पटना जिला में 5 चार्जिंग स्टेशन वही पूर्वी चंपारण में 6 चार्जिंग स्टेशन और सुपौल जिला की बात की जाए तो सुपौल जिला में 6, समस्तीपुर जिला में 6 चार्जिंग स्टेशन स्थापित हुए हैं,

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

आपको बता दूं कि सासाराम जिला में सबसे अधिक 9 चार्जिंग स्टेशन लग चुके हैं।वही आपको जानकारी के लिए बता दूँ की इसमें पटना जिले में जहाँ जहाँ चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये गए है उसमे से सुमन ऋषि फ्यूलस (जहानाबाद), अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), लगन गौरव किशन सेवा केंद्र (मसौढ़ी, धनरवा), मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी) और विनायक सर्विसेज (कनपा) में इवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुका है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और पब्लिक सेक्टर की दो दूसरी पेट्रोलियम कंपनियां (बीपीसीएल और एचपीसीएल) का सूबे में 150 इवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम पूरा हो चुका है. इनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सूबे में 75 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है. इसमें पटना जिले में सुमन ऋषि फ्यूलस (जहानाबाद), अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), लगन गौरव किशन सेवा केंद्र (मसौढ़ी, धनरवा), मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी) और विनायक सर्विसेज (कनपा) में इवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुका है. इसके अलावा 26 जिलों में चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं, लेकिन व्यावसायिक रूप से काम शुरू नहीं हुआ है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...