Site icon First Bharatiya

Bank Holidays In May 2022 : अगले महीने मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की ल‍िस्‍ट, देखे लिस्ट…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 76

अप्रैल का आखिरी सप्ताह चल रहा है अगला महिना मई आने वाली है अगर ऐसे में आपको भी है | बैंक से रिलेटेड कोई काम तो निपटा जल्दी क्योंकि अगले महीने अप्रैल में पुरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक आईये जानते अहि इसके बारे में विस्तार से की कौन तिथि को कौन कारण से बंद रहने वाले है बैंक RBI ने किया एलान |

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

केन्द्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक के छुट्टी को लेकर एक घोषणा जारी कर दिया है | Rbi के इस लिस्ट के अनुसार अप्रैल में १३ दिन बंद रहने वाले है बैंक राज्यों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट होती है तय : जानकारों की माने तो बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है.

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

RBI की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी. ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें. तो चलिए हम आपको राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई-रविवार
9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई- चौथा शनिवार
29 मई- रविवार

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

Exit mobile version