aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 76

अप्रैल का आखिरी सप्ताह चल रहा है अगला महिना मई आने वाली है अगर ऐसे में आपको भी है | बैंक से रिलेटेड कोई काम तो निपटा जल्दी क्योंकि अगले महीने अप्रैल में पुरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक आईये जानते अहि इसके बारे में विस्तार से की कौन तिथि को कौन कारण से बंद रहने वाले है बैंक RBI ने किया एलान |

केन्द्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक के छुट्टी को लेकर एक घोषणा जारी कर दिया है | Rbi के इस लिस्ट के अनुसार अप्रैल में १३ दिन बंद रहने वाले है बैंक राज्यों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट होती है तय : जानकारों की माने तो बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है.

RBI की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी. ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें. तो चलिए हम आपको राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-

मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई-रविवार
9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई- चौथा शनिवार
29 मई- रविवार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...