पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सगुण मोड़ पर किया तारी काउंटर का उद्घाटन 20 जगहों पर खोलने का दिया आदेश

सरकार ने पिछले दिनों इस बात का एलान कर दिया था कि राजधानी पटना के अलग-अलग जगहों पर नीरा का काउंटर खोला जाएगा जिसमे सगुना मोड़ सहित पटना के गाँधी मैदान एवं चिड़ियाँ घर के पास भी काउंटर खोलने को लेकर निर्देश दिया दिया गया था | वहीँ पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सगुना मोड़ पर नीरा काउंटर का उद्घाटन किया एवं पटना के अलग-अलग 20 जगहों पर नीरा काउंटर खोलने को लेकर आदेश दिया |

आईये जानते है सगुना मोड़ के अलावा और कहा खुलेगी नीरा काउंटर :

स्थान होगा पटना कलेक्ट्रेट कैंटीन, रजिस्ट्री कार्यालय, गांधी मैदान गेट नंबर 1 और 10, पटना चिड़ियाघर गेट नंबर 1, बिहार संग्रहालय, इको पार्क, मीठापुर बस स्टैंड, जीरो माइल, बिस्कोमन भवन, सचिवालय भवन, कंकरबाग टेंपो स्टैंड, स्पोर्ट्स क्लब, राजेंद्र नगर को डीएम द्वारा पीएमसीएच के पास नीरा बिक्री काउंटर खोलने का निर्देश। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों से नीरा एकत्र कर नीरा साक काउंटर पर बेचा जाएगा।

पटना के विभिन्न प्रखंडों में 50 नीरा काउंटर चालू हैं. इसमें पटना शराबबंदी विभाग की ओर से कुल 862 सक्रिय टैपरों को लाइसेंस जारी किया गया है. पटना जिले में नीरा को बेचने के लिए कुल 2 लाख 10 हजार का लक्ष्य रखा गया है. डीएम ने रोजाना 2000 से 2500 लीटर नीरा प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करने को कहा है। डीएम ने सगुणा मोड़ पटना में नीरा काउंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पटना चिड़ियाघर के नीरा काउंटर गेट नंबर 2 की भी जांच की