दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि अपने शादी में महंगे और अच्छे कर से शादी करने पहली बार ससुराल जाए ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर भाद खास है क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले है | एक हेलिकॉप्टर कार के बारे में जी हाँ दोस्तों हेलिकॉप्टर कार सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको बता दे कि बिहार भागलपुर जिले के एक शख्स ने अपनी कार को बिलकुल हेलिकॉप्टर के डिजाइन में कन्वर्ट कर दिया | इसे देखने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लगने लगा |

यह शख्श मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के रहनेवाला है | और इसने और यह पेशे से टेंट हाउस का एक वयपारी है | और इसने एक ऐसा अजूबा काम किया जिसका कोई जवाब नहीं सभी लोग आश्चर्य में है कि आखिर ये कैसे दोस्तों इसने ठीक बिलकुल हेलीकाप्टर के डिजाइन के एक कार बना डाला जिसे देख हर कोई हैरत में है | और इसका मांग आजकल बारात के लिए खूब किया जा रहा है | और इसको मनचाहे पैसा भी दिया जा रहा है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम दिवाकर है | और दिवाकर का कहना है कि उसने जब से अपनी कार को रेमोड्लिंग करके हेलिकॉप्टर वाला कार का लुक दिया है | तब से उसके यहाँ ग्राहक की लाइन लगी है इस कार को शादी विवाह एवं अन्य फंक्शन में बुक करान एके लिए बता दे कि दिवाकर ने इस कार के बुक के लिए 11 हजार कीमत रखी है। दिवाकर बताते है की उन्होंने इस प्रकार की डिजाइनर कार यूट्यूब से देखकर मॉडल तैयार किया और इसे बनाया है। आपको बता दूं कि बिहार में अभी फिलहाल इस प्रकार की डिजाइनर कार कई जिलों में है जिसमें सिवान सहित कई जिले शामिल है, जहां पर इस प्रकार की डिजाइनर कार से दूल्हा बारात जाता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...