aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 41

दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि अपने शादी में महंगे और अच्छे कर से शादी करने पहली बार ससुराल जाए ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर भाद खास है क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले है | एक हेलिकॉप्टर कार के बारे में जी हाँ दोस्तों हेलिकॉप्टर कार सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको बता दे कि बिहार भागलपुर जिले के एक शख्स ने अपनी कार को बिलकुल हेलिकॉप्टर के डिजाइन में कन्वर्ट कर दिया | इसे देखने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लगने लगा |

यह शख्श मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के रहनेवाला है | और इसने और यह पेशे से टेंट हाउस का एक वयपारी है | और इसने एक ऐसा अजूबा काम किया जिसका कोई जवाब नहीं सभी लोग आश्चर्य में है कि आखिर ये कैसे दोस्तों इसने ठीक बिलकुल हेलीकाप्टर के डिजाइन के एक कार बना डाला जिसे देख हर कोई हैरत में है | और इसका मांग आजकल बारात के लिए खूब किया जा रहा है | और इसको मनचाहे पैसा भी दिया जा रहा है |

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम दिवाकर है | और दिवाकर का कहना है कि उसने जब से अपनी कार को रेमोड्लिंग करके हेलिकॉप्टर वाला कार का लुक दिया है | तब से उसके यहाँ ग्राहक की लाइन लगी है इस कार को शादी विवाह एवं अन्य फंक्शन में बुक करान एके लिए बता दे कि दिवाकर ने इस कार के बुक के लिए 11 हजार कीमत रखी है। दिवाकर बताते है की उन्होंने इस प्रकार की डिजाइनर कार यूट्यूब से देखकर मॉडल तैयार किया और इसे बनाया है। आपको बता दूं कि बिहार में अभी फिलहाल इस प्रकार की डिजाइनर कार कई जिलों में है जिसमें सिवान सहित कई जिले शामिल है, जहां पर इस प्रकार की डिजाइनर कार से दूल्हा बारात जाता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...