खुशखबरी : छह साल बाद आज से सहरसा से बिहारीगंज के बीच चालू हुआ पैसेंजर डेमू ट्रेन

बिहारवासियो के लिए ख़ुशी की बात है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि शुक्रवार से सहरसा बड़हरा डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन संख्या (05230) बिहारीगंज तक चलेगी इसके साथ ही सहरसा से बिहारीगंज को एक ट्रेन और मिल जाएगी वही आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेल के बलिया अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया है कि नव आमान परिवर्तित रेलखंड पर इसी महीने के 22 अप्रैल से सहरसा बरहरा कोठी डेमू ट्रेन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन संख्या : 05230 का परिचालन विस्तार करके बिहारीगंज तक कर दिया जाएगा |

वही जानकारी के लिए आपको बता दूं कि ट्रेन पहले की तरह ही बड़हरा कोठी तक अपने पूर्व समय के अनुसार धाराओं के साथ चलेगी बता दें कि बड़हरा कोठी सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी और 4:00 बजकर 2 मिनट में खुलेगी फिर रघुवंश नगर 4:09 पहुंचेगी और माहीखंड 4:16 पर जाएगी फिर 4:30 बजे बिहारीगंज ट्रेन पंहुचेगी |

आज से बिहारीगंज-बनमनखी डेमो ट्रेन सुबह 5:15 बजे खुलेगी :

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने गुरुवार की सुबह काठी 22 अप्रैल से बिहारीगंज बनमनखी डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 05 237 बिहारीगंज से सुबह 5:15 पर खुलेगी | वहीँ माहीखंड 5:30 पर पहुंचेगी फिर वहां से रघुवंश नगर के लिए रवाना होगी साढ़े 5:00 बजे रघुवंश नगर पहुंच जाएगी फिर 5:43 बजे बरहरा कोठी ट्रेन पहुंचेगी वहां से आगे के यात्रा के लिए 5:45 बजे ट्रेन खुलेगी जो बरहरा कोठी से चलकर बिहारीगंज तक चलेगी बता दे कि यह पिछले 6 सालों से बंद था लेकिन अब यह ट्रेन पूर्व की तरह फिर से परिचालन में हो गया है | ट्रेन का परिचालन होने से कोसी क्षेत्र प्रमंडल के हजारों यात्रियों को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिलेगी |