सहारा इंडिया को पटना हाई कोर्ट ने दिया आखिरी मौका इसके बाद होगा आदेश, 27 तक दिया मौका !

दोस्तों सभी का सपना होता है कि मेरा भी भविष्य सुन्दर हो सभी चाहते है कि मुझे भी भविष्य में पैसे को लेकर कोई दिक्कत न हो इसीलिए पहले से ही सभी लोग अपनी कमाई में से कुछ न कुछ पैसा इकठा करते है दरअसल ऐसे ही लोगों ने सहारा इंडिया पर अपना भरोसा जताया था | और उसमे अलग-अलग स्कीमों में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था |

लेकिन अब ग्राहकों का सहारा कंपनी पर आरोप है कि वो उसका पैसा टाइम पूरा होने के बाद भी बहुत लम्बे समय से नहीं दे रहा है | इस पर कल यानि 20 अप्रैल को पटना हाई कोर्ट में तारीख था | कोर्ट यह बात पहले ही कह चूका है |कि बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता को सहारा जल्द से जल्द पैसा मुहैया कराए | जनता को परेशान न करें |

वहीँ कल वाली तारीख में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने कहा कि बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो विभिन्न स्कीमों में जमा किया गया है, उसे उन्हें किस तरह जल्द से जल्द लौटाया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि अगर 27 अप्रैल तक सहारा कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से कोर्ट को इस बात की जानकारी नहीं दी जाता है, तो कोर्ट इस मामले में उचित आदेश उस दिन पारित करेगा | ताकि सभी निवेशकों को जल्द से जल्द उनके पास उनका पैसा चला जाए बता दे कि इसको लेकर पुरे देश में लोग सहारा इंडिया का विरोध कर रहे है |