aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 21

भारतीय रेलवे की लगातार यही कोशिश रहती है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए भारतीय रेलवे अपने मार्ग को अधिक से अधिक विस्तार कर रही है और क जगह से दुसरे जगह आसानी से कनेक्ट कर रही है | अब खबर आ रही है कि बिहार के सहरसा और दरभंगा वाले नई रूट पर ट्रेन चलाने की बात सामने आ रही है | बताया जा रहा है | कि इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है |

वहीँ आपको बता दे कि समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के डीआरएम आलोक अग्रवाल के अनुसार सहरसा-दरभंगा नए रूट पर ट्रेन परिचालन इसी महीने से शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से सुपौल, निर्मली, सकरी, तमुरिया, झंझारपुर होकर दरभंगा तक जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से से कोसी-मिथिलांचल क्षेत्र की लाखों की आबादी को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. इस रूट के यात्री बेहद कम समय और खर्च में दरभंगा से सहरसा तक आना जाना कर सकेंगे | डीआरएम ने जो जानकारी मीडिया से साझा की है |

इसके अनुसार नए रूट पर सहरसा-दरभंगा के बीच ट्रेन परिचालन से सुपौल, सरायगढ़, आसनपुर कुपहा, सकरी, निर्मली, झंझारपुर सहित अन्य जगहों के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा. यह इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन अधिककाधिक जगहों पर रुकेगी और इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलने वाला है.

सहरसा-दरभंगा रूट पर एक्सप्रेस के बजाय इंटरसिटी ट्रेन चलाने के तकनीकी कारणों के बारे में डीआरएम ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कम जगहों पर होता है इसलिए वर्तमान में इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन चलेगी. डीआरएम ने यह भी बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में लौकहा बाजार को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और इसी साल के जून या जुलाई में फारबिसगंज तक कनेक्टिविटी बहाल कर दी जाएगी. इसके बाद सहरसा-फारबिसगंज-सकरी-लौकहा बाजार पूरा 206 किमी रेलखंड को बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित कर ट्रेन चलाने का काम पूरा हो जाएगा.

साभार : NEWS18BIHAR

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...