aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 35

BPSC Head Teacher Recruitment 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तरफ से हेडमास्टर यानि कि प्रधानाध्यापक के पद पर आवेदन के लिए डेट को बढ़ा दिया गया है अब आप इस 40 हजार की भयानक वैकेंसी के लिए 2 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है | जबकि पहले इससे पहले 22 अप्रैल तक ही अंतिम तिथि था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 2 मई कर दिया गया है | वहीँ करेक्शन के लिऐ अभ्यर्थी 3 मई से 9 मई के बीच bpsc के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर किया जा सकता है |

समझिये कैसे कोण जाती को कितना पद है पूरा डिटेल :

सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं। दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है।

क्या होना चाहिए उम्र :

बिहार सरकार, पंचायतीराज संस्थान व नगर निगम संस्थान के तहत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से तय नहीं की जाएगी। लेकिन अधिकतम आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2021 तक वार्ध्दक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष तय है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता एवं वेतन
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड में पास होना चाहिए। वहीँ वेतन की बात करें तो इस पद के अभ्यर्थी को 30 हजार पांच सौ रूपये वेतन दिया जाएगा |

इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न वाली होगी। इसमें सामान्य अध्ययन 75 अंक, डीएलएड विषय के 75 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी।

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, बीसी के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत एवं एससी-एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग – 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी व सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी – 200 रुपये
दिव्यांग – 200 रुपये

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...