केंद्र सरकार के इस योजनाके तहत अपने घर की छत पर लगवाये सोलर प्लेट नहीं लगेगा बिजली बिल

दोस्तों अप्रैल का महिना खत्म होनेवाला है | अब गर्मी अपना पूरा रंग दिखा रही है | सभी लोग अपने कूलर, पंखे एसी को ठीक करबा रहे है | वहीँ आज हमको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है कि कैसे आप अपनी घरों के बिजली बिल के खर्चे से मुक्त हो पायेंगे जी हाँ दोस्तों! हम आपको आज केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना बताने वाले है जिसके जरिये आपको बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी | आईये जानते है इसके बारे में पूरी विस्तार से…..

दरअसल केंद्र सरकार के थ्रू एक योजना चलाया गया है जिसका नाम सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना है इस योजना के तहत आप कैसे बिजली नील से मुक्त हो पायेंगे इसके बारे में आईये जानते है | इस योजना के तहत आपको सिर्फ अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाना है जिससे आपको बिजली मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे |

इस योजना में आपको सरकार भी मदद करने वाली है | बता दे कि इस योजना के तहत आपको केंद्र सरकार आपके घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर बिजली पर होने वाले खर्च को का तकरीबन 30 से 50 % तक काम कर सकते हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि खर्च का भुगतान 5-6 साल में ही हो जाएगा, और अगले 19-20 साल तक आप सोलर से बिजली का फ्री में लाभ उठा सकेंगे। यानी की आपको कुल 25 साल तक बिजली मिलेगी।